देश में आये दिन कई नयी -नयी गाड़िया मार्किट में लॉन्च हो रही है। ऐसे में Toyota ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए इंडियन मार्किट में एक धांसू Toyota Hyryder Mini Fortuner कार लॉच कर दिया है। जिसे भारतीय मार्केट में खासा लोकप्रियता बताई जा रही है।
शानदार फीचर से लबरेज
Toyota Hyryder Mini Fortuner में आपको बहुत से एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस suv में आपको 10.25 inches का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (digital instrument cluster), 10.25 inches का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (touch screen infotainment system), एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और apple कारप्ले कनेक्टिविटी, 360 degree camera, रियर डिस्क ब्रेक और छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, टायर दबाव निगरानी प्रणाली जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।
Toyota Hyryder Mini Fortuner इंजन दो ऑप्सन मिलेंगे। जिसमे पहले नंबर पर 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (naturally aspirated petrol engine) भी दिया जायेगा। जो 103 HP की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। जो दूसरे और के इंजन आप्सन में आपको ये कार में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (hybrid petrol engine) भी दिया जायेगा।
जाने इसकी कीमत
जो 115 HP जेनरेट करेगा। ये 200 किलोग्राम की पावर और 141 NM का टॉर्क जेनरेट करने होगा। साथ ही Toyota Hyryder Mini Fortuner में आपको 19.39 – 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। बात करे इसके कीमत की तो इसकी रेट 11.14 लाख रुपये बताई जा रही है। जसिके टॉप मॉडल की रेंज 20.19 लाख तक होगी।
