LPG Gas Cylinder Expiry: कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गया आपका सिलेंडर, ऐसे करें चेक वरना होगा बड़ा नुकसान

LPG Gas Cylinder Expiry Date: एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल तो सब अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में करते हैं, पर क्या आपको पता है कि आपके घर में रखे गैस सिलेंडर एक्सपायर हो सकते हैं।

इन पर जो नंबर लिखा हुआ होता है, उसका एक मतलब होता है, जो जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है। सिलेंडर लेते वक़्त उसका भार या लीकेज देखने के अलावा यह नंबर भी ज़रूर चेक करना चाहिए, नहीं तो खतरे की घंटी बज सकती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एक्सपायरी डेट कैसे पहचानें ?

दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर पर एक खास कोड होता है, जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए। बात करें इस कोड के मतलब की तो यह गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट बताता है। जैसे एलपीजी गैस सिलेंडर पर लिखे A,B,C और D का मतलब साल के 12 महीनों से होता है, जबकि नंबर यह बताता है कि वह सिलेंडर कब तक के लिए यूज़ करने के लिए वैलिड है।

A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने; B का मतलब है अप्रैल, मई और जून के महीने; C का मतलब जुलाई, अगस्त और सितंबर; आखिरी में D का मतलब है अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने।

अगर आप इस एक्सपायरी डेट पर ध्यान नहीं देते और लगातार उसका इस्तेमाल करते हैं तो आपका यह सिलेंडर फट सकता है, इसलिए सावधानी बरतें और गैस सिलेंडर लेते समय इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें।

Leave a Comment